श्री अतुल गर्ग गाजियाबाद नगर निगम के पहले मेयर स्वर्गीय श्री दिनेश चन्द्र गर्ग जी के बड़े पुत्र हैं। अतुल गर्ग ने गाजिÞयाबाद से ही बी. काम की पढ़ाई समाप्त करके अपना व्यवसाय शुरू किया। व्यवसाय के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए संगठन की मजबूत के लिए कार्य किया। भाजपा व विभिन्न सामाजिक संगठनों में काम करते हुए समाज में एक विश्वास अर्जित किया है। स्वभाव से मृदुभाषी, संवेदनशील एवं अनुशासित व्यक्तित्व वाले अतुल गर्ग किसी भी काम को न केवल मन और मेहनत से करते हैं बल्कि नए सुझाव, प्रयोग करने में निपुण हैं। अतुल गर्ग की राजनीति का केन्द्र शहर विधानसभा ही रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें शहर सीट से तीन बार प्रत्याशी बनाया। 2012 से 2022 तक तीन बार चुनाव लड़ा और दो बार विधायक बने। 2017 में प्रदेश की योगी सरकार में वे राज्यमंत्री बने। पांच वर्ष के कार्याकाल में वे नागरिक आपूर्ति, किराया नियंत्रण, उपभोक्ता संरक्षण, बाँट-माप तथाखाद्य रसद, खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन राज्यमंत्री व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री रहे। 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत का अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। शहर विधानसभा क्षेत्र से वे दूसरी बार विधायक बने हैं।
अतुल गर्ग के उद्देश्य में समाज में समानता, न्याय, और सामाजिक सुधार को स्थापित करने का संकल्प है, ताकि हर व्यक्ति अपने पूर्ण पोटेंशियल को साकार कर सके। उनका लक्ष्य है समृद्धि और समृद्धि की साझा प्राप्ति के माध्यम से समाज को एक मजबूत और सशक्त भविष्य की दिशा में अग्रसर करना।
अतुल गर्ग की दृष्टि में समाज का सर्वोत्तम विकास और समृद्धि है, जिसमें समानता, न्याय, और सहानुभूति की मूल बुनियाद हो। उन्हें समाज के हर वर्ग के लोगों के हित में काम करने का दृढ़ संकल्प है, ताकि हर व्यक्ति अपने सपनों को पूरा करने की स्वतंत्रता और अवसर प्राप्त कर सके।
अतुल गर्ग के मूल मूल्यों में समाजहित, समानता, और न्याय को उच्चतम माना जाता है। उनका आदर्श समाज में सभी के विकास और समृद्धि को सुनिश्चित करने पर आधारित है, जहाँ हर व्यक्ति का सम्मान हो और हर किसी को अपने पोटेंशियल का पूरा उपयोग करने का अवसर मिले।
श्री अतुल गर्ग गाजियाबाद नगर से दो बार से विधायक हैं और वर्तमान उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य हैं। वर्ष 2017 से वर्ष 2022 तक अतुल गर्ग जी योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में राज्यमंत्री रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उनको स्वास्थ्य विभाग का मंत्री बनाकर अहम जिम्मेदारी दी गई थी जिसको कोरोना काल में अतुल गर्ग द्वारा उत्कृष्ट रूप से निर्वाहित किया गया।
श्री अतुल गर्ग जी पिछले कई दशकों से भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं तथा 2017 में विधायक चुने जाने से पूर्व भी पार्टी के अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते रहे हैं। उक्त क्रम में वे भाजपा निवेशक, संरक्षण इकाई के राष्ट्रीय संयोजक रहे। वे गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से श्री राजनाथ सिंह तथा श्री वीके सिंह के चुनाव अभियान के संयोजक व प्रबंधक भी रहे।
शिक्षा के क्षेत्र में श्री अतुल गर्ग की सदैव से ही विशेष रूचि रही है जिसके चलते वे
अनेक शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक सदस्य हैं। उनके द्वारा उत्तर प्रदेश में छह
इंजीनियरिंग कॉलेजों की स्थापना की गई है। केआईईटी (kiet) नाम से विख्यात ये तकनीकी
कालेज प्रदेश के श्रेष्ठ दस कालेजों में आते हैं। इन कॉलेजों में प्रदेश की प्रथम
उद्धममिता विकास इकाई वर्ष 2002 में स्थापित की गई जोकि भारत सरकार के एनएसटीईडीबी
विभाग द्वारा प्रोत्साहित है। इस इकाई से अभी तक 161 क्षेत्रों में लगभग 8000
विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। इस ईकाई द्वारा 2000 बेरोजगार युवाओं को
विभिन्न क्षेत्रों में कौशल वृद्धि एवं नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया
है। इस इकाई द्वारा विभन्न विद्यालयों के 500 छात्रों जोकि समाज के वंचित वर्ग से आते
हैं उनको कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया।
श्री अतुल गर्ग द्वारा जिला जेल डासना में कंप्यूटर कक्ष की भी स्थापना की गई जो कि
पिछले सात वर्षों से कार्यरत है व लगभग 300 जेल कैदियों को प्रशिक्षित कर चुका है। इस
इकाई द्वारा स्वाधीन परियोजना के अंतर्गत गाजियाबाद के तीन विद्यालयों में लगभग 30
विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
श्री अतुल गर्ग द्वारा संस्थापक अध्यक्ष के रूप में कृष्णापाथ इम्क्यूबेशन सोसायटी,
टीबाआई तथा केआईईटी की स्थापना की गई है।
इकोनोमिक्स टाइम्स नई दिल्ली के ग्यारहवें संस्करण फरवरी 2011 में टीबीआई को चौदह
टीबीआई आॅफ इंडिया में सातवें स्थान पर दर्शाया गया है। अतुल गर्ग जी के नेतृत्व में
टीबीआई, केआईईटी द्वारा महेन्द्रा वर्ल्ड सिटी (एसईजेड) जयपुर में वर्ष 2010 से
बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास हेतृ ‘अपनी पहचान कौशल से’ नाम से परियोजना चलाई जा रही
है।
श्री अतुल गर्ग द्वारा राष्टÑीय राजधानी क्षेत्र में शहरी-गरीबों के लिए अफोर्डेबल
हाउसिंग स्कीम की स्थापना वर्ष 2011 में की थी जिसमें लगभग 900 परिवारों को संपत्ति का
कब्जा दिया जा चुका है।
श्री अतुल गर्ग माधव प्रकाशन के संस्थापक हैं। उक्त प्रकाशन द्वारा लगभग दो सौ पुस्तकों
का हिन्दी में अभी तक प्रकाशन किया जा चुका है।
श्री अतुल गर्ग जी के संरक्षण में प्रत्येक वर्ष गाजियाबाद नगर में ‘श्री दिनेश चंद्र
गर्ग खेल महोत्सव’ का आयोजन किया जाता है, जिसमें 3500 से अधिक खिलाड़ियों व 5000 से
अधिक दर्शकों की सहभागिता रहती है
आप हमसे जुड़ना चाहते हैं? हमें खुशी होगी आपसे मिलकर आपके साथ सहयोग करने का। हमें ईमेल करें या सोशल मीडिया पर संपर्क करें, हम आपकी सुनेंगे। कृपया आप हमें विवरण दें ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें...